शाहगंज /जौनपुर
जौनपुर जिले के कोतवाली शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोडिला गांव में प्रधान या सफाई कर्मी की वजह से हुई नाली जाम नाली जाम की वजह से हुए ग्रामीण परेशान लोक बताने के अनुसार ग्राम गोडिला मैं सफाई कर्मियों व ग्राम प्रधान की वजह से होगा नाली जाम ग्रामीण से बातचीत करने पर पता चला नाली साफ नहीं हो रहा है इसके बाद सफाई कर्मियों नाली को साफ करने के लिए नहीं आता है इसके बीच में कभी भी नहीं आता है इसके वजह से नाली हुआ जाम
पक्का राकेश कुमार की रिपोर्ट
In