चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी युगल किराए पर बोलेरो बुक कर लड़की की तबियत खराब होने के नाम पर ले गए।ड्राइवर मड़ार निवासी अरुण प्रेमी लड़के के घर से दोनों को लेकर केराकत छोड़ कर अन्य लगन में बोलेरो बारात लेकर चल दिया। सुबह परिजनों को जानकारी हुई कि उक्त प्रेमी युगल फरार हो गए।मामला थाने पहुचा तो पुलिस ने प्रेमी लड़के के परिजनों को न लेकर उक्त ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
चनदवक जौनपुर
In