फिर हुई दलित महिला अध्यापिका प्रताड़ित , अध्यापिका विद्या देवी न्याय के लिए किया संघर्ष.

0
1037

जौनपुर

घटना जौनपुर के थाना महाराजगंज का है जहा दलित उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है विकासखंड महाराजगंज में जब दलित सरकारी शिक्षक शिक्षिका सुरक्षित नहीं है आम जनमानस कैसे सुरक्षित रहेंगे। जूनियर हाई स्कूल महाराजगंज रामसबध मारपीट के साथ दलित उत्पीड़न किया गया जिसका एफ. आई.आर . थाना महाराजगंज में दर्ज हुआ तो वहीं दूसरी घटना प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज दलित अध्यापिका विद्या देवी के साथ घटित हुआ प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में विद्या देवी प्रधानाअध्यापिका पद पर होने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज द्वारा दलित अध्यापिका विद्या देवी को सहायक अध्यापक बना दिया जाता है डिमोशन होकर आई प्रतिमा सिंह को वहां का प्रधानाध्यापक बनाया गया जिसकी शिकायत दलित अध्यापिका 5 मई 2022 को बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर और मामले के संबंध में एडी बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी मंडल शिक्षा महानिदेशक लखनऊ 18 मई 2022 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40019422026619 उपरोक्त मामले के संदर्भ में जांच करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्या देवी को दिनांक 13 जून 2022 को जिला कार्यालय पर बुलाते हैं विद्या देवी 2:00 बजे तक बैठी रहती है जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी कहते हैं आज दूसरे जगह मीटिंग है सारा कागज और सारा डॉक्यूमेंट कार्यालय के बाबू को उपलब्ध करवा दीजिए दलित अध्यापक या विद्या देवी ने सारा कागज डॉक्यूमेंट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू को उपलब्ध करा दी जिसका बाबू ने रिसीविंग भी नहीं दिया प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज द्वारा दलित अध्यापिका विद्या देवी के साथ छुआछूत भेदभाव वहां के कर्मचारी प्रतिमा सिंह आदि द्वारा रजिस्टर विद्या देवी के हाथ से नहीं छूते फेंक देते हैं भेदभाव दलित अत्याचार से परेशान होकर विद्या देवी दलित अध्यापक या ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर जिला अधिकारी जौनपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया उपरोक्त के संबंध में पुलिस विभाग से संबंधित मामले को थाना अध्यक्ष महाराजगंज विद्या देवी को बुलवाकर विद्या से कहते हैं कि समझौता कर लो यही उचित होगा उपरोक्त लोग बहुत पावरफुल व्यक्ति हैं विद्या देवी विद्या देवी अपने न्याय के लिए सुलह समझौता करने से इंकार कर दिया उपरोक्त सभी देखते हुए प्राइमरी विद्यालय महाराजगंज के षड्यंत्र के तहत एक राय बनाकर वहां के स्टाफ दिनांक 13 जुलाई 2022 को सुबह लगभग 8:30 बजे विद्या देवी को प्रतिमा सिंह आदि लोगों ने मारा-पीटा जान से मारने की धमकी दिया अनुसूचित जाति होने के कारण जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया इस संबंध में प्रधानाध्यापक याने मौके पर सूचना पर पुलिस 112 पहुंची दलित अध्यापक प्राथमिक का मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था साजिश षड्यंत्र के तहत उपरोक्त विपक्षियों ने मुकदमा संख्या 104 बटे 2022 धारा 323 504 506 427 354 प्रतिमा सिंह के तहरीर पर दलित अध्यापिका के पति मुरारी लाल और दलित अध्यापक जूनियर हाई स्कूल के ऊपर साजिश के तहत साजिश के तहत नेताओं के दबाव में लिखा जाता है दलित अध्यापिका सुबह से शाम तक थाने पर बैठे होने के बाद भी थाना अध्यक्ष मुकदमा लिखने से इंकार कर देते हैं बड़ी मशक्कत के बाद रात 12:00 बजे के बाद दलित अध्यापक का मुकदमा संख्या 105 बटे 2022 धारा 323 504 506 अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत मुकदमा लिखा जाता है दलित अध्यापिका विद्या देवी मेडिकल बनवाने के लिए समुदाय केंद्र पहुंचती है वहां पर स्टाफ रामलाल चौरसिया विद्या देवी समुदाय केंद्र में पहुंचकर साड़ी खींचकर अश्लील हरकत करते हुए मुकदमा सुलह करने का दबाव देने लगी अब जान से मरवाने की धमकी देने लगी उसके बाद वहां पहुंची प्रतिमा सिंह जी जान से मरवाने समझौता करने की दबाव देने लगी अगर समझौता नहीं करोगी तो तुम्हारे पूरे परिवार को मैं मुकदमे में फंसा कर बर्बाद करवा दूंगा उपरोक्त लोगों से विद्या देवी दरी नहीं अपना मेडिकल करवाई यही नहीं 13 .7. 2022 को खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज ने साजिश के तहत निलंबित करके अंगराह प्राइमरी विद्यालय सहायक अध्यापिका पद पर तैनात किया दलित अध्यापक या ने सारी बात समाचार पत्र उपदेश टाइम के माध्यम से सारी बात बताई और पूर्व में दिया गया प्रार्थना पत्र भी उपलब्ध करवाया आगे देखना है दलित अध्यापक विद्या देवी को न्याय कब मिलता है।

ब्यूरो रिपोर्ट,जौनपुर

In