नौगढ़ में चल रहा है सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

0
165

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ के तत्वाधान में मलेवर गांव में लगाए गए सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को मेडिकल कैंप और बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों के द्वारा 101 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसके बाद निशुल्क दवाइयां भी दी गयी। प्राथमिक विद्यालय मलेवर के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से लगाए गए शिविर में स्वयंसेवकों के द्वारा बीमार असहाय रोगियों को घर से लाकर उपचार कराया गया तथा इसके बाद वापस घर भी पहुंचाया गया ।
स्वास्थ शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सक डॉ गंगाराम भारती और डॉ शशि भूषण के द्वारा 101 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया।

साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली