संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

0
235

अखंड नगर/सुलतानपुर अखंड नगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पौधन रामपुर (दहलवा) में सुबह लगभग 5 बजे ग्रामीणों को पेड़ पर लटकता हुआ नवयुवक दिखाई दिया जिसकी चर्चा से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया, गाँव वालों ने जिसकी सूचना अखंड नगर थाने में दिया। सूचना पाकर अखंड नगर थाने के थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया, तो लोगो से पूछ ताछ करने से पता चला कि मृतक का नाम अनुज पाल उम्र लगभग 18 वर्ष जो ग्राम सभा अमावा थाना सरपतहा जिला जौनपुर का निवासी था जो अपने मौसा बुध्दिराम पाल जो ग्राम पौधन राम पुर (दहलवा) मे रहता था। मौत का कारण अभी पता नहीं चला। थाना प्रभारी ने लाश को अपने कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया ,इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

रिपोर्ट–मंत्री कुमार चीफ ब्यूरो केमास न्यूज़ सुल्तानपुर