सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत पर हुई दर्दनाक मौत

0
264

 

सराय ख्वाजा ( जौनपुर)

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि थाना सरायख्वाजा अंतर्गत कोइरिडिहा बाजार से सौ मीटर दूर एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गई
घटना लगभग शाम 5:50 बजे के आसपास की है बाइक सवार जौनपुर से शाहगंज की तरफ जा रहा था कि शाहगंज से जौनपुर की तरफ तेज रफ्तार में आ रही ट्रक से साइड लगने के कारण व्यक्ति गिर पड़ा तथा मौके पर ही मौत हो गई तथा हीरो होंडा बाइक भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई।
ट्रक तेज रफ्तार में होने के कारण मौके से फरार हो गई । राहगीर जब मदद के लिए आगे आए तो देखा कि बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। राहगीरों व क्षेत्रवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच में बाइक सवार के पास मिले आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम हिमांशु सिंह पुत्र विजय सेन सिंह ग्राम मैन्नुदीनपुर ,मुताकल्लीपुर जिला आजमगढ़ का निवासी है l
पुलिस ने मौके पर
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिले में भेज दिया ।

सराय ख्वाजा पत्रकार की रिपोर्ट

In