खेतासराय,चौकियां गुरैनी गाँव में तालाब में डूबने से विक्षिप्त की मौत,पसरा संनाटा।

0
68

जौनपुर/खेतासराय :- स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकियां गुरैनी गाँव मे रविवार की सुबह गाँव के ही एक तालाब के गढ्ढे में एक अर्द्धविछिप्त वृद्धा का शव पाये जाने से हड़कम्प मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी नेसार अहमद की पत्नी राइशुंन्निशा 55 वर्ष जिनका दिमागी संतुलन खराब चल रहा था पति नेसार अहमद गुरैनी बाज़र में सब्जी की लगाकर सब्जी बेचते है आर्थिक तंगी के कारण उनका इलाज नही हो पारहा था हफ्ता भर पहले उक्त वृद्धा अपने मायके जौनपुर इलाज के लिए मदद मांगने गई थी पैसों के अभाव में उनका इलाज भी नही हो पारहा था दिमाग खराब होने के कारण वह बिना परिवार को सूचना दिए घर के बाहर निकल जाती थी शनिवार की देर रात तक वह घर मे परिवार के साथ रही सुबह में जब लोग शौच करने गए गांव के ही एक तालाब पर जो घर के ही समीप है देखा तो किसी महिला का शव औंधे मुँह पानी मे पड़ा हुआ है यह खबर लगते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भी जमा हो गई पानी से जब ग्रामीणों द्वारा शव को बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त राइशुंनिशां के रूप में हुई ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्तानीय पुलिस को दिया घटना की सूचना पाकर मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने घटना की छानबीन की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।।