गाज़ीपुर-
गाजीपुर जखनिया गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना अंतर्गत ग्रामसभा रंजीत और पोस्ट रामपुर जीवन के निवासी रामचंद्र की पुत्री पूनम देवी का विवाह पिछले 15 वर्ष पहले भदोही जिला के छविनाथ के साथ हुआ था शादी के बाद पूनम के पास तीन बच्चे हुए जिसमें दो लड़का एक लड़की लड़की की उम्र 1 वर्ष है । पूनम हंसी खुशी से शुक्रवार 4 तारीख को पीएचसी केंद्र मनिहारी में आकर परिवार नियोजन का ऑपरेशन करवाया, ऑपरेशन टीम गाजीपुर से आई थी ,और पूनम का ऑपरेशन हुआ ,ऑपरेशन ठीक-ठाक रहा और पूनम अपने मायके रंजीतपुर गई लेकिन क्या कारण हुआ क्या नहीं कैसे उसकी आज सुबह मौत हो गई जिसे लेकर लोग पीएचसी केंद्र मनिहारी पर आए और यहां आने के बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया तथा यहां पर उपस्थित होकर लोग डॉक्टर से यह पूछने लगे कि यह मृत्यु किन कारणों से हुई है डॉक्टर कोई जवाब नहीं दे पाए ।और उन्होंने कहा कि इस का पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराया जाए जिसमें मृत्यु का सही कारण पता चल जाएगा।
जखनियां तहसील संवाददाता शिव लोचन की रिपोर्ट