फरीदाबाद:एवरग्रीन कान्वेंट स्कूल में वसूला जा रहा एनुअल चार्ज,जब सरकार चार्ज पर लगाई है पावंदी

0
242

फरीदाबाद:एवरग्रीन कान्वेंट स्कूल तेल मिल के पास है इस स्कूल में एनुअल चार्जेस लिए जा रहे।जबकि सरकार ने एनुअल चार्ज लेने से मना किया हुआ है। फिर भी स्कूल वाले एनुअल चार्जेस ले रहे हैं। सरकार को इन सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे ही सभी स्कूलों सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे के स्कूलों चार्जेस ना ले सके।
रेप्रोतेड
रागिनी शर्मा

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − five =