Azamgarh/स्वतंत्रता दिवस पर मार्टिनगंज एसडीएम स्वतंत्रता सेनानी को अंग वस्त्र भेंट किया स्वागत

0
284

ठेकमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बउआ पार स्वतंत्रता सेनानी लालचंद तिवारी के आवास पर मार्टिनगंज एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र व तहसीलदार 15 अगस्त कोअंग वस्त्र माल्यार्पण पहना कर स्वागत किया लालचंद तिवारी ने बताया कि क्षेत्रवासियों स्वतंत्रता सेनानियों का फिरंगीयों को भारत से भगाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा एक समय था महात्मा गांधी का असहयोग आंदोलन चल रहा था जिसकी जनता सहयोग कर रही थी 1926 में जनता का मनोबल तोड़ने के लिए अभिशाप स्वरूप टाउन एरिया लादी गई इतना ही नहीं एरिया घोषित कर 50 पैसा हाउस टैक्स का भार भी जनता पर डाल दिया उस जमाने में जिले के अधिकारी शीतकालीन कैंप लगा सेठ साहूकार जमीदार लोगों से खानपान माल ढोने का काम करवाते उन फिरंगियों से निपटने के लिए दो कदम आगे बढ़कर आजादी की लड़ाई में अपनी भूमिका निभाया था क्षेत्र में क्रांति का अलख जगाया फिरंगियों को भगाने में क्रांतिकारी सिपाही का महत्वपूर्ण योगदान रहा स्वतंत्रता सेनानी लालचंद तिवारी जी ने कहा कि मै दो बार जेल भी गया इस अवसर पर समाजसेवी भानु प्रताप सिंह विशाल जीतेंद्र राजस्व विभाग लेखपाल मौजूद रहे

In