चुनावी सियासत :ओमप्रकाश ने कहा कि योगी के नेतृत्व बीजेपी लड़ेगी चुनाव तो हम नहीं करेंगे गठबंधन

0
86

उत्तरप्रदेश :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा में बीजेपी के साथ गठबंधन की स्थिति साफ कर दी है. राजभर ने कहा कि यदि बीजेपी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ती है तो वह बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. राजभर ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की अटकलों के बीच दावा किया कि ‘भाजपा भले ही उनकी सभी शर्त मान ले, लेकिन यदि पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो वह उससे गठबंधन नहीं करेंगे.’ ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ’27 अक्टूबर को हम अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे और उसी दिन 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने फैसले की घोषणा करेंगे. राजभर ने दावा किया कि इसी दिन (27 अक्टूबर को) भाजपा की विदाई की तारीख भी तय हो जाएगी.राजभर ने कहा, ‘ इनकी डबल इंजन की सरकार है और अगर 72 घंटे में गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण लागू कर सकते हैं तो हमारी मांगों को भी अभी पूरा किया जा सकता है. सभी मांगे पूरी होने के बाद ही किसी तरह की बातचीत होगी.’ राजभर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह सभाओं में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की झूठी तारीफ कर रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि अगला विधानसभा चुनाव योगी के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा और ऐसी स्थिति में हम भाजपा से कतई गठबंधन नहीं करेंगे.’

In