जनहित की रक्षा कर रही सरकार : खा. सुनील मेंडे

0
72

**महिला सभा में खेल महोत्सव का शुभारंभ व सांसदों का भाषण

महाराष्ट्र/भंडारा -केंद्र और राज्य सरकारें समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। महाराष्ट्र को राज्य के बजट से इसकी पुष्टि मिली। सांसद सुनील मेंधे ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार छात्रों से लेकर महिलाओं तक सभी का ख्याल रखती है और यह बात बजट में कही गई है.
मप्र खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ एवं महिला समागम का आयोजन आज भंडारा स्थित रेलवे ग्राउंड में किया गया। सांसद सुनील मेंडे इस खेल महोत्सव के उद्घाटन व महिला मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर जिला प्रभारी संजय भिंडे, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम गिरपुंजे, पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, बालाभाऊ अंजनकर, पूर्व विधायक रमेश कुठे, पूर्व विधायक बाला काशीवार, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप पडोले, जिला महासचिव चैतन्य उमालकर, प्रशांत खोबरागड़े, माननीय। राजेश बंटे, श्री विलास कटेखाये, श्री उद्धव दोरले, श्री हीरालाल बंगडकर, श्री शेखर बोरसे
, महिला अघाड़ी जिलाध्यक्ष श्रीमती इन्द्रायनिताई कपगटे, श्रीमती कल्याणी भूरे, जी.पी. समूह नेता विनोद बंटे, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय कुम्भलकर, ग्राम पंचायत सदस्य प्रियांक बोरकर, बंडू बांकर, प्रतीक उइके, श्रीमती महेश्वरी नेवारे, श्रीमती वनिता दोए, महिला अघाड़ी शहर अध्यक्ष श्रीमती मलताई बागमारे, नगर परिषद प्रमुख विनोद जाधव, सभी तालुका अनेक अध्यक्ष सहित गणमान्य लोग, शहर के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि मप्र खेल महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं. सरकार ने इन योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। राज्य के बजट में महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की गई थी। इस बजट में बेटी के जन्म से लेकर कामकाजी महिलाओं के लिए आश्रय की व्यवस्था तक सब कुछ देखा गया। किसानों के दृष्टिकोण से कई कल्याणकारी निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी के हितों की देखभाल करने वाली सरकार है। सांसदों ने भी आशा सेविका, आंगनबाड़ी सेविका द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महासचिव चैतन्य उमालकर ने किया।
आज से शुरू हुए खेल उत्सव में पूरे लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया है

In