01 करोड़ 20 लाख रू0 की नाजायज हिरोइन व 01 स्कार्पियों, 01 टाटा जेस्टा गाड़ी के साथ दो तस्कर हुए गिरफतार

0
130

युसुफपुर/गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना अंतर्गत युसुफपुर से स्वाट टीम व शादियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने 1200 ग्राम नाजायज हिरोइन, (जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 20 लाख रू0 है) के साथ 70,000 रुपया नकद, 01 स्कार्पियों ,01 टाटा जेस्टा गाड़ी व दो तस्कर को किया गिरफतार।

आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान अवैध मंदिरा निर्माण व बिक्री रोकथाम के क्रम में दिनांक 01.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी मय हमराही कर्म0गण के स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 रामाश्रय राय मय टीम के तथा सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 सुनील तिवारी मय टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की कुछ हेरोईन तस्कर, हेरोईन सप्लायर से हेरोईन लेने के लिये बेसो नदी पुल युसुफपुर पर पहुँचने वाले है। यदि जल्दी किया जाये तो मय माल के साथ पकड़े जा सकते है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके हमराही कर्म0गण को अवगत कराते हुए मुखबिर को साथ लेकर हम पुलिस वाले बेसो नदी पुल युसुफपुर के दोनों तरफ घेराबन्दी की गयी। कुछ समय बाद बेसो नदी पुल पर अम्बेडकर मोड की तरफ से तथा चौरा की तरफ से एक एक चार पहिया वाहन आये और पुल पर खड़ा कर आपस में कुछ‌ लेन देन करते हुए वार्ता करने लगे जिसे देखकर मुखबिर ने बताया कि यह दोनों वाहन उन्हीं हेरोईन तस्करों के हैं। उसी दौरान पुलिस वाले दोनों तरफ से एक बारगी दबिश देकर घेर कर बात कर रहे दोनों व्यक्तियों के पास जैसे ही पहुँचे कि दोनो व्यक्ति चौरा की ओर भागने लगे कि वही घेर कर पुल से करीब 10-15 कदम दूरी पर ग्राम चौरा की ओर जाते जाते पकड़ लिये। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम रामजी सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम ब्रम्हपुर पश्चिम टोला थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार बताया तथा उसके कब्जे से एक स्कोर्पियो सफेद BR03 PV 0107 जिसमें 500 ग्राम हिरोइन व 50,000 रूपया नगद तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष यादव पुत्र स्व0 शेषनाथ यादव निवासी ग्राम देवकली थाना रामपुर माझा गाजीपुर के कब्जे से एक चार पहिया टाटा जेस्ट सफेद UP65 FT 5387 में 700 ग्राम हिरोइन व 100-100 रुपये की दो गड्डी कुल 20000 रुपया बरामद हुआ। पकड़े गये उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को धारा 8/21 NDPS ACT का दण्डनीय अपराध के तहत गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामदशुदा 1200 ग्राम हिरोइन जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपये है। अभियुक्त सुभाष यादव अपनी गाड़ी पर पूर्वांचल न्यूज का पोस्टर लगा मीडिया की गाड़ी बताकर उसमें हेरोइन की तस्करी का कार्य काफी समय पूर्व से करता था तथा सुभाष यादव ने पूर्वांचल प्रेस का आई कार्ड जो चीफ ब्यूरो सैदपुर के नाम से बना है। सुभाष यादव पर पहले से ही थाना करण्डा में गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त रामजी भी पूर्व में थाना जमानियां से मादक पदार्थ तस्करी में जेल जा चुका है। बाद गिरफ्तारी थाना
शादियाबाद से अन्य विधिक कार्यावाही प्रचलित है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In