आज़मगढ़ : फरिहा में अतिक्रमण फैलाने पर होगी कार्रवाई और जुर्माना फरिहा चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश मौर्य व थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर दुकानदारों व् ठेला टेंपो चालकों को सख्त चेतावनी दी है .नहीं तो अतिक्रमण करने पर जुर्माना व कानूनी कार्यवाही की जाएगी. प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह दिनेश कुमार सिंह व विजय प्रकाश मौर्य ने दुकान के आगे लगे अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों से कहा कि अपनी-अपनी दुकानों का सामान रोड के किनारे ना लगाएं .जिससे सड़क पर गुजरने वाले वाहनों से जाम लग जाता है .जिस पर आवागमन ठप होने पर बाइक और साइकिल सवार के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है .ऐसी स्थिति में कार्यवाही और जुर्माना के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है .अतः आप सभी से निवेदन है कि आप लोग अतिक्रमण पर रोक लगाएं. अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें.