जलालपुर अम्बेडकर नगर । पोल्ट्री फीड्स उद्योग की अग्रणी कंपनी फ़ोर्स इंडिया हेल्थकेयर जेंनेक्स फीड्स एवं वर्मा चिक्स एवं फीड्स जलालपुर के द्वारा पोल्ट्री किसानों के हित में तकिनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया । इसमे कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ आकाश वार्ष्णेय ने संबोधित किया। डॉ आकाश ने चूजे की उन्नत किस्म , फीड क्वालिटी, वैक्सीनेशन, बायोसेक्युरिटी , विंटर मैनेजमेंट आदि वैज्ञानिक मानकों की जानकारी दी । सेमिनार में जलालपुर छेत्र के पोल्ट्री किसानों ने हिस्सा लिया सेमिनार में अंकुश वर्मा , मोहम्मद ज़ैद , पुण्डरीक तिवारी, मनोज यादव, राहुल , वैभव, कमलेश द्विवेदी, हेमंत तिवारी आदि ने सहयोग किया।