आकाशीय बिजली गिरने से दो की हुई मौत

0
53

चन्दौली सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गाँव मे गुरुवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव निवासी राजन (22) और बबुरी थाना क्षेत्र के धनावल गांव निवासी काजू (19) की मौत हो गई जबकि अजय (19)और गोविंद(16)गंभीर रूप से झुलस गए घटना से गांव में कोहराम मच गया। झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारो युवक बारिश से बचने के लिए गांव स्थित डीहबाबा मंदिर में छिपे थे ।इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चारो उसके चपेट में गये।इस मे दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा दो झुलस गए ।सूचना के बाद सदर एस डी एम विजयनारायन सिंह ने गांव पहुंच कर मुलाकात की साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
साजु थोमस के मास न्यज चन्दौली

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें