चकिया /चंदौली:- जिले के आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नं 8 दुर्गा नगर मछली मंडी के पास निवासी प्रमोद सोनकर पुत्र नंदू सोनकर लगभग उम्र 18 वर्ष की विद्युत के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई ,
प्रमोद सोनकर आज सुबह बोर्ड में मोबाइल चार्ज लगा रहा था तभी अचानक विद्युत की चपेट में आ गया करंट लगने से वह जमीन पर गिर गया फिर आनन फानन के लोगों ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दियागया ।। (रिपोर्टिंग संवाददाता दीपक कुमार ब्लॉक चकिया चंदौली ) ।
In