आजमगढ़: गंभीरपुर थाना अंतर्गत बीबीपुर गांव निवासी जल्लू सिंह की पुत्र रामदेव के घर अज्ञात कारणों से बुधवार की शाम 4:00 बजे आग लग गई जिससे घर में रखा सारा गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया जिसमें जल्लू सिंह की पत्नी भी आग के झुलस गई पुत्री किरन सिंह का विवाह 18 19 मई को शादी होना सुनिश्चित था शादी के लिए गए सारा सामान मंडई में रखा गया था जो सब जलकर राख हो गया आग की चपेट में आने से एक भैस भी गंभीर रुप से झुलस गई है गांव वालों ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तब तक सारा सामान जलकर तहस नहस हो चुका था परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है l