आज़मगढ़ : निजामाबाद थाना अंतर्गत पासपोर्ट रिपोर्ट के नाम पर थाने में वसूली तो कम हो गई परंतु एल आई यू संपूर्णानंद मिश्रा अभी भी 1500 रुपए लेकर पासपोर्ट की रिपोर्ट लगा रहे हैं खास बात यह भी है कि निजामाबाद में एक पी सी ओ के मालिक के यहां आवेदकों से पैसा अपने ना लेकर पी सी ओ मालिक के माध्यम से लिया जाता है उसी तरह से फरिहा में एक पी सी ओ मालिक के यहां विगत दो सप्ताह से क्षेत्र में पास्पोर्ट रिपोर्ट के नाम पर पैसा जमा होता है फरिहा स्थित पी सी ओ का मालिक क्षेत्र का सबसे विवादित आदमी है वह आवेदकों से अच्छी वसूली करके एल आइ यू को देता है जिसकी क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है चर्चा यह भी है कि ऐसे विवादित आदमियों से एल आ ईयू रिपोर्ट मांगेंगे तो कितनी सही रहेगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता जिसकी जानकारी होने पर एल आई यू प्रभारी आजमगढ़ A.K.सिंह से शिकायत हुई प्रभारी जी ने आश्वासन दिया की अगर ऐसा है तो जांच करके निश्चिती ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी