स्टेट आदेश के बावजूद भी बन गया मकान पुलिस रही मौन

0
46

चंदवक थाना क्षेत्र के बगेरवा मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में दिवानी न्यायालय में चल रहा है मुकदमा जिसमें न्यायालय ने स्टेट आदेश भी पारित किया है। स्टेट आदेश ना मान कर भी विपक्षी लोग निमार्ण कार्य कर बना लिया मकान।
इलाके की पुलिस को खबर देने के बाद भी विपक्षी गुणो का काम कराना पुलिस को संदेह के घेरे में देखा जा सकता है अगर सूत्रों के मानें तो इसमें क्षेत्रीय किसी बढें नेता का हाथ होने का अंदेशा लगता है।
लेकिन क्षेत्रों में चर्चाऐ का बाजार बहुत गर्म हैं। कि पुलिस पैसा लेकर के कही निमार्ण कार्य करा रही हैं।
संवाददाता सुनील कुमार यादव

In