प्रयागराज घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी के अंतर्गत करमा मजरा पहलू का पूरा तिराहे पर चायपान की दुकान है कल रात्रि में चोरों ने कमरे में लगे ताला की कुंडी को काटकर कमरे में रखे गल्ला में एक हजार नगद और पांच हजार के बर्तन चोर उठा ले गये! जब सुबह हुआ तो दुकान श्याम राज पाल उर्फ छोटू पुत्र भैया लाल पाल दुकान पर पहुँच कर देखा तो कमरे की कुंडी को काटा गया है और अन्दर रखे रूपये और बर्तन गायब थे जिसकी सूचना करमा चौकी में दिया गया! लिखित तहरीर मिलने पर करमा चौकी इंचार्ज जांच में जुटी है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा! जबकि इसी दुकान से गरीब का घर परिवार की रोजी रोटी चलती है!
प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट