जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी क्षेत्र के एक महिला को कुछ लोगों ने पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर अर्द्ध नग्न कर दिया। महिला की पिटाई की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है। परिजनों के मुताबिक महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बीबीगंज चौकी क्षेत्र में बीती रात कोपा गांव निवासी उमाकान्त मिश्रा के बहू की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह घर से निकल कर घूम रही थी कि मदरहा चौराहे के समीप पूरासरवन गांव के तीन लोगों ने विक्षिप्त महिला को बच्चे चोरी करने का आरोप लगाते हुए लात जूतों चप्पलों से बेरहमी से पिटाई कर महिला को अर्द्ध नग्न कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को घर लाए। सुबह पीड़ित महिला के ससुर ने पूरासरवन गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। सोशल मीडिया पर महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के आदेश पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में ले आकर भर्ती कराया। पीड़ित महिला के ससुर की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध भादवि की 323, 354 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।