जौनपुर/शाहगंज :- विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राम नरेश के नेतृत्व में शाहगंज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाये का 5 लाख रूपये की वसूली करते हुये बकाया न जमा करने वाले दर्जनों उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन कर दिया गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार टाउन में अधिशासी अभियंता राम नरेश ने 50, अवर अभियंता महेन्द्र प्रजापति ने 50, सुइथाकला व गुड़बड़ी में अवर अभियंता आशीष पटेल ने 100, अरनौल में उप खण्ड अधिकारी रोशन जमीर ने 50 विद्युत कनेक्शन काटा। इस अभियान से जहां लोगों में अफरा-तफरी मची रही, वहीं एक्सईएन ने सभी को चेतावनी दी कि 10 हजार रूपये से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये जायेंगे।