क्रिसमस डे के पर्व पर किया गया लोगों को जागरूक

0
269

जौनपुर- ब्लॉक करंजकला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौकी धरसन पोस्ट कुकहां जिला जौनपुर में हर साल की तरह इस साल भी समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर क्रिसमस डे बड़ा दिन की खुशियां मनाई प्रभु यीशु मसीह के जन्म के दिन की बधाइयां दी तथा तथा लोगों में यीशु के सुसमाचार का संदेश दिया गया।परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपने इकलौते पुत्र यीशु मसीह को दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें वह न वरन अनंत जीवन पाए प्रभु यीशु के जन्मदिन से ईसवी की शुरुआत हुई सबसे बड़ा दिन पूरी दुनिया मनाती है पूरी दुनिया में बड़े दिन की खुशी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है और यीशु को उद्धारकर्ता मानकर लोग विश्वास करते हैं समस्त ग्रामवासी मिलकर बड़े दिन खुशियां मनाएं तथा समस्त ग्राम वासियों को नए साल की बधाई तथा सम्मानित मेहमानों को गिफ्ट देकर स्वागत किया गया । लोगों को बड़े दिन के प्रति जागरूक किया गया जिसके आयोजक कर्ता पवन कुमार मुख्य अतिथि विनोद कुमार तथा सुरेश, प्रदीप, मनोज कुमार, सुरेंदर, राजकेसर, वीरेंद्र कुमार, नींबूलाल, मुक्खु, भगवती प्रशाद, समस्त ग्रामवासी व मित्रगण आदि उपस्थित रहे।
तहसील शाहगंज संवाददाता -विनोद कुमार

In