वाराणसी/ विधायक शतरूद्र प्रकाश सपा छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

0
132

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को वाराणसी में बड़ा झटका लगा है. वाराणसी से सपा विधायक शतरूद्र प्रकाश (Shatrudra Prakash) सपा छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. शतरूद्र प्रकाश अपने छात्र जीवन से ही समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे. पूर्व मंत्री शतरूद्र प्रकाश शुक्रवार को यहां अपने राज्य मुख्यालय में भाजपा (BJP) में शामिल हुए. शतरूद्र प्रकाश समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए.शतरूद्र प्रकाश ने 1985 में लोक दल के उम्मीदवार के रूप में और 1989 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता. वह मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. शतरूद्र प्रकाश ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की थी. हाल ही में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर को विशाल और सुंदर बनाने के लिए विधान परिषद में फिर से मोदी और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बधाई दी थी.

In