बिना डिग्री के डॉक्टर के देख रेख में फिर गई एक प्रेगनेंट महिला की जान

0
41

जौनपुर/ सुल्तानपुर घुघरी घटना थाना सरपतहा के अन्तर्गत सुल्तानपुर घुघरी के निवासी राजमणि पुत्र रमाशंकर जो अपनी पत्नि ज्योति के डिलीवरी के लिए खुटहन किरन पाली क्लीनिक में इलाज के लिए गए तो वहा की डॉक्टर किरण की जांच कर भर्ती कर लिया और कहा की बड़ा ऑपरेशन होगा जिसको सुना पीड़िता के पति राजमणि ने भरती कर दिया , लेकिन समय पर ऑपरेशन न होने तथा लापरवाही बरते के कारण उचित इलाज मिल पाने कारण आख़िर ज्योति को 25/08/21 को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा l लेकिन डॉक्टर किरण ने पीड़िता के पति से झूठ बोला की ज्योति बेहोश है है और बेहोशी का नाटक कर उजाला हॉस्पिटल जौनपुर अपनी गाड़ी से लेकर छोड़ कर बिन बताए चली गई जिससे राजमणि को सक हुआ और उन्होंने वहा के डॉक्टर से पता चला कि यह इनकी मृत्यु कुछ घण्टे पहले हुई है , यह जानकारी राजमणि ने इसकी सूचना 112 पर दी पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को चीर घर भेज एफo आईo आरo दर्ज कर लिया ,
लेकिन आरोपी डाक्टर किरण अभी तक थाने से कोई कार्यवाही नहीं हुई

In