अधूरा पेपर होने के कारण नही हो सका कोटे का चुनाव

0
75

जलालपुर/अम्बेडकर नगर 10 अगस्त 2021

*इसरार अहमद की रिपोर्ट*

*सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा समय से जानकारी नही देने पर ग्रामीणों में दिखा आक्रोश*

तहसील जलालपुर क्षेत्र के विकास खण्ड भियांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदरा में कोटे का चुनाव होना था । जिसमे दो प्रत्याशी आमने सामने आये थे। लेकिन सरकार के गाइड लाइन के अनुसार पेपर अधूरा होने के कारण कोटे का चुनाव नही हो सका। एक तरफ जहाँ प्रत्याशी अंतिमा निषाद ने अपना दम खम लगाया वही पर उनके विरोध में संगीता निषाद ने कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहीं। लेकिन दोनों प्रत्याशिओ को निराशा हाथ लगी। इससे निराश होकर ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों पर आरोप लगाया कि सरकार की गाइड लाइन का पेपर एक दिन पहले ही शाम को गांव में कही कही चस्पा की गई इसके साथ ही मुनादी करायी गयी। दूसरे ही दिन सरकार के गाइड लाइन के अनुसार पेपर नही होने पर चुनाव नही हुआ जिस पर प्रत्याशी सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जिनको समझाया गया। कि सरकार की गाईड लाइन के अनुसार पेपर लाये और इसके बाद कोटे का चुनाव कराया जाएगा।कोटे के चुनाव में प्रभारी के रूप में नायब अरूण कुमार यादव तहसील जलालपुर, ADO बृजेश तिवारी ब्लॉक भियांव, हल्का लेखपाल राम पुजारी, थाना जैतपुर की पुलिस सहित ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित रहे।