दियरा राजा की कोठी से बाइक हुई चोरी

0
106

विवेक कुमार और शिवम कल दिनांक 15/08/2025 समय दोपहर मे लगभग 11बजे के आस पास दियरा राजा की कोठी घूमने के लिए गए हुए थे कि जो की विवेक कुमार s/o अंगद निवासी बखरा जलालपुर, थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर और शिवम s/o गोपी खालिसपुर मुबारकपुर थाना कोतवाली कादीपुर सुल्तानपुर के निवासी है जो कि दोनों लोग मित्र है। दोनो लोग सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन मुड़िला डीह में एक ही साथ पढ़ते भी है। विद्यालय से 15 लड़को के आस पास घूमने के लिए गए हुए थे। ये दोनों लोग अपने हीरो होंडा स्पेलेंडर ब्लैक रंग की जिसका नंबर UP 44 W 1073 हैं। जब दोनों लोग अंदर कोठी को देख रहे थे जब वो लोग लगभग आधा घंटे बाहर निकले तो पता चला की बाईक गायब हो गई। उसके बाद दोनों अपने घर पर सूचना दिया उसके घर वालों ने आकर थाना मोतीगरपुर में तहरीर दिया।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In