दो सगे भाइयों में विवाद पुश्तैनी घर को बड़े भाई ने किया कब जा और छोटे भाई को घर से निकालने की कोशिश

0
137

 

खुटहन ( जौनपुर )
खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम प्रीकीछा खुटहन थाना गेट के सामने दो सगे भाई मां बाप के जमाने से ही घर बना कर के रहते हैं लेकिन बड़े भाई ने जिसका नाम सुभाष गुप्ता बताया गया है सारे घर के जमीन को अपने नाम में कर लिया है और अपने छोटे भाई मनोज गुप्ता को घर से निकालने की कोशिश कर रहा है आज लगभग 2 साल हो गए लेकिन बड़े भाई छोटे भाई को बार-बार टॉर्चर करता है कभी गृहस्ती का सामान बाहर निकालकर फेंदेता है तो कभी तो कभी कर कर तोड़ कर फेंक देता है लेकिन मनोज गुप्ता विकलांग होने के नाते सारी बातों को चाहता है और छोटे छोटे बच्चों का अपने पति के साथ गुजर बसर करता है हम आपको बता दें कि सुभाष और मनोज गुप्ता का मकान ठीक खुटहन थाना गेट के सामने ही है लेकिन मनोज गुप्ता कॉ सुभाष गुप्ता व उनका परिवार हद से ज्यादा मनोज गुप्ता व उनके परिवार को टॉर्चर करता है लेकिन प्रशासन अपना आंख बंद करके रखता है मनोज गुप्ता भवन की पत्नी अगर ऐसा यार ले खाने जाते हैं थाने के सिपाही लोगों डांट कर के भगा देते हैं मनोज गुप्ता व उनके पत्नी और उनके बच्चों को न्याय कैसे मिलेगा मनोज गुप्ता व की पत्नी न्याय की गुहार कर रहे है न्याय कैसे मिलेगा कौन दिलाएगा

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In