पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब का फरिहा में पार्टी के हुआ ज़ोरदार स्वागत

0
143

आजमगढ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा चौक पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब का जिलाध्यक्ष डॉक्टर आसिफ खां और प्रदेश महासचिव शाहआलम फराही के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से स्वागत किया डॉक्टर अयूब ने कहा कि भाजपा सरकार मुसलमानों को टॉरगेट कर फर्जी मामलो में केवल जेल भेजने का कार्य किया है जब कि महंगाई बेरोजगारी चरम पर है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है प्रदेश कि पुलिस भाजपा के कार्यकर्ता कि तरह काम कर रही है अधिकारी कर्मचारियों ने पाँच साल तक जनता को लूटा है अगली सरकार जो भी बनेगी वह हमारी पार्टी के भागेदारी से बनेगी इस अवसर पर जावेद वकिल ग्राम प्रधान अबूबकर आजमी अतहर खा माजिद रंजीत चौहान अरशद आदि लोग उपस्थित थे

Kmass news क्राइम ब्यूरो चीफ आजमगढ़

In