बलिया में जयप्रभा सेतु के रेलिंग में दुपट्टा बांध नदी में कूदी युवती मचा कोहराम*

0
73

बलिया जिला के बैरिया क्षेत्र में आने वाले जयप्रभा सेतु पर रेलिंग में दुपट्टा बांध कर 20 वर्षीय युवती छलांग लगा दी सूत्रों के अनुसार पता चला है कि बैरिया क्षेत्र में जय प्रभा सेतु नदी के फुल बास एक युवती रेलिंग में दुपट्टा बांध करके नदी में छलांग लगा दी नाविकों के काफी प्रयास के बावजूद भी लोग उस लड़की को बचा ना सके वह लड़की नदी में कूदकर के आत्महत्या कर ली है उस लड़की का कोई पहचान नहीं हुआ है लड़की लावारिस घोषित कर दी गई है उस लड़की के लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In