जौनपुर/चंदवक क्षेत्र के वाराणसी मार्ग पर जा रहे युवक को तेजरफ्तार बोलोरो गाडी ने मारी जोरदार टक्कर जिसमें युवक की सर पर चोट लगने से मौके पे ही मौत हो गई तो वहीं बुजुर्ग बाल बाल
बच गया।
आनन फानन मे पास के लोगों ने पास के बिरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया।
चंदवक थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी अनिल सोनकर पुत्र .जिऊत सोनकर जिनके तीन बेटे दो बेटियां हैं।
वहीं अनिल के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
अनिल की पत्नी अर्चना की पेट में पांच माह का बच्चा भी हैं एक चार साल की बेटी भी है।
अनिल रोजाना चंदवक पुल नदी के ऊपर ठेले पर मंका भुज कर अपने परिवार का भरणपोषण करता रहता था।
अठाईस वर्षीय अनिल अपने भी भाइयो सबसे दुलारे भाइ थें।
अनिल रोजाना उठकर पाचं बजे भोर में मडीं करने वाराणसी जाते थे।
संववादाता
राजेश कुमार गुप्ता
चंदवक जौनपुर
सडक़ दुघर्टना में युवक की मौत
In