आवास के लिए भटकने वाले गरीब का कच्चा मकान आखिर कार धराशायी हुआ

0
126

PRAYAGRAJ/आईए हम दिखाते हैं गरीब का कच्चा व गिरा मकान धराशायी हो गया है और पूरा परिवार डरा और सहमा है यह मामला ग्राम सभा उमरी तालुकापुरवा के देव कृष्ण द्विवेदी का कच्चा व गिरा मकान चौबिस घण्टे की बारिश के चलते धराशायी हो गया! यह घर उस समय गिरा की परिवार के सभी सदस्य बाहर दरवाजे के पास बैठे हुए थे और काफी समय से देव कृष्ण द्विवेदी जी लेखपाल, प्रधान, तथा कौंधियारा ब्लॉक के विकास अधिकारी से कई बार शिकायत भी किया गया लेकिन लापरवाह अधिकारी मौका मुआयना करने नहीं गये! एक अगस्त दिन रविवार को आखिर कार कच्चा मकान धराशायी हो गया! अगर यह विड़ियो जिस भी अधिकारी सांसद, विधायक, तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी इस बिड़ियो को देखकर उस क्षेत्र के जिम्मेदारों को तुरंत इस घटना के बारे में अवगत कराकर जांच पड़ताल कराकर जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मदद किया जाना अति आवश्यक है! लेखपाल को फोन करने पर बताते हैं कि हम कल आयेंगे लेकिन वह बार बार टालते जा रहे हैं और वही पर प्रधान जी जल्द आवास देने के लिए घुस मांगते है लेकिन गरीब परिवार घुस देने के लिए तैयार नहीं है! परिवार के पास कमाने खाने के लिए कोई भी ब्यवस्था नहीं है और एसी स्थित है एक कभी भूखा भी सोना पड़ता है! आइये दिखाते हैं कि पीड़ित परिवार के लोगों ने क्या कहा!

In