धन बल का प्रयोग कर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप

0
52

जलालपुर/ अम्बेडकर नगर विकाश खण्ड भियांव क्षेत्र के बंदीपुर निवासी रमेश पुत्र रघुनाथ ने जबरन जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप। इनका कहना है कि राधेश्याम पुत्र ललित मोहन मेरी जमीन को जबरन कब्जा कर रहे हैं। जबकि विपक्षी न तो हमारे सगे सम्बन्धी है न ही पाटीदार। बार बार विपक्षी दरखास्त देकर हमे परेशान कर रहा है। जमीन विवाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। इसपर दशकों साल पहले से मुकदमा चल रहा है। जिसमे सी ओ चकबंदी द्वारा मेरे पक्ष में आदेश हुआ है। और विपक्षी को स्पष्ट रूप में कहा गया है कि आपका कोई साक्ष्य न होने के कारण आपका निरस्त किया जाता है। फिर भी विपक्षी धन बल का प्रयोग कर मेरी जमीन में ईंट की दीवाल खड़ी कर कब्जा कर लेना चाहता है। जिसकी शिकायत जैतपुर थाना पर की गई । लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। तब s d m महोदय के पास आपबीती सुनाई तो sdm महोदय ने 8 अगस्त 2021 को जैतपुर थाना प्रभारी को आदेश दिया कि संयुक्त टीम लेकर मामले का निस्तारण करवाये अगर कोई अवैध कब्जा हो रहा है तो उसे रुकवाएँ। अब पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं।

इसरार अहमद की रिपोर्ट