जौनपुर शाहगंज क्षेत्र कलापुर में भीम आर्मी महासचिव विवेक कुमार राघव के नेतृत्व में ग्रामीणों को कांशी राम के दिशा निर्देशों के चर्चा किया गया जब कांशी राम ने बीएसपी पार्टी बनाई थी तो काफी लड़ाई लड़ना पड़ा और उस वक्त लोगों को गांव-गांव और घर-घर तक जाकर जागरूक किये आज हम लोगों ने फिर भी उनके मोमेंट को नहीं चला पा रहे हैं कारण यह है कि हम लोगों में एकजुटता नहीं है पचासी और 15 की लड़ाई है हम लोगों को जानना और समझना होगा हम लोगों के मसीहा कांशी राम और डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्ते पर ना चलने पर आज हम लोगों कि यह समस्या झेलना पड़ रहा है हम लोगों को एकजुटता दिखानी होगी तभी हम लोग पचासी और 15 की लड़ाई लड़ सकते हैं कांशी राम का जो भी मोमेंट हैं इसी को हमको आगे बढ़ाना है हमको समझना और परखना है भीम आर्मी संगठन का क्यों जरूरत पड़ी क्योंकि हम लोगों का अस्तित्व खतरे में था हम लोग संगठन के माध्यम से एकजुटता दिखाना है भीम आर्मी महासचिव विवेक कुमार राघव भीम आर्मी उपाध्यक्ष मोहित आजाद भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी निखिल राव भीम आर्मी विधानसभा शाहगंज अध्यक्ष रजनीकांत बौद्ध भीम आर्मी विधानसभा महासचिव नीतीश बौद्ध भीम आर्मीशाहगंज सोधी ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश रावण भीम आर्मी खेतासराय नगर अध्यक्ष मनीष रावण
भीम आर्मी संगठन के बैठक में ग्रामीणों को किया गया जागरूक
In