सुलतानपुर/ स्टेट बैंक दोस्तपुर के मैनेजर इस समय अपने ताना शाही के लिए बखूबी दोस्तपुर मे जाने जाते है
मामला यह है कि दोस्तपुर बिकास खन्ड मे मुनव्वर नाम का सफाई कर्मचारी है जोकि स्टेट बैंक दोस्तपुर से लोन लिया है और उसी बैंक मे उसका बेतन भी आता है जोकि बेतन आने मे थोड़ा लेट हो गया जिसके कारण बैंक मैनेजर ने उसके खाते पर होल्ड लगा दिया बेतन आने पर किस्त काटने के बाद भी उसके खाते से होल्ड नहीं हटाया जब मुनव्वर ने बैंक मैनेजर से कहा कि साहब किस्त कट गयी है अब हमारा होल्ड हटा दीजिये सामने हम लोगो का त्यौहार है बच्चों के लिए सामान खरीदना है बच्चों की फीस जमा करना है तो बैंक मैनेजर आपा खो दिया और कहे कि हम कुछ नहीं जानते हमारे यहाँ का लोन पहले भर दो तब त्योहार मनाना बच्चों की फीस जमा करना ।उस समय मुनव्वर के गिडगिडाने पर मैनेजर साहब ने अपने पद की गरिमा भूल उसे माँ बहनों की गालियाओं से जम कर नवाजा। ऐसे स्थित मे अब ये लगता है कि मुनव्वर का त्यौहार नहीं मन पायेगा जबकि मुनव्वर के खाते मे आठ हजार दो सौ चौंतीस रुपये है मगर वह रूपया किस काम का जब त्यौहार पर उसे नहीं मिलेगा । ऐसे कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति इस तरह से परेशान न होना पड़े न गाली सुनना पड़े।
रिपोर्ट _केमास न्यूज सूत्र