आजमगढ़ फरिहा पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज निजामाबाद क्षेत्र के फरिहा निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव लगभग 2 वर्ष पहले घर बनवाने के उद्देश्य से फरिहा रेलवे क्रासिंग के पास जमीन रजिस्ट्री कराये है मनबढ व दबंग किस्म के बड़ा गांव मरतलिया थाना निजामाबाद निवासी राजाराम यादव राम शरद यादव धर्मेंद्र यादव ने मौके पर पहुंच कर जबरदस्ती मकान निर्माण के लिए निशान देही लगाने से रोक दिया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बोले यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से मार डालेंगे जिस की लिखित शिकायत निजामाबाद थाने पर की गई निजामाबाद थाना अध्यक्ष ने जांच कर घटना सही पाये जाने पर 29.02.020 को मुकदमा पंजीकृत कर दिया उसके बाद से भी आरोपी को बार-बार घर आते जाते समय देर सवेर धमकी भरे अंदाज में पीछा करते हुए मिलते हैं जिसकी शिकायत भी उच्च अधिकारियों से कर दी गई है समय रहते दबंग मनबढो पर कार्यवाही नहीं हुई तो किसी भी समय पत्रकार व पत्रकार के घर वालों के साथ बड़ी घटना घट सकती है। फरिहा चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार सिंह ने आरोपियों से रिश्वत लेकर दबंग मनबढो पर कृपा बरसाते हुए 3 महीना के बाद भी विवेचना नहीं किए हैं बार-बार कहने के बाद भी कभी लॉकडाउन का तो कभी समय नहीं है का बहाना करते रहते हैं चौकी इंचार्ज का मुख्य उद्देश्य है आरोपियों को मुकदमे से बचाना जो कि कहीं से भी न्याय हित में नहीं है ऐसा करने से समाज में पुलिस के ऊपर से विश्वास उठ जाएगा पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार है तो आम साधारण लोगों के साथ क्या होता होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है चौकी इंचार्ज के रिस्वत लेकर हिटलर शाही वाले अंदाज मे कार्य करने वाली शैली से क्षेत्र की जनता में काफी भय उत्पन्न है