प्रयागराज/दलितों अल्पसंख्यकों के सच्ची हितैषी समाजवादी पार्टी हैं बाकी पार्टी सिर्फ झुनझुना देने का काम करते हैं उक्त बातें पासी बस्ती बलापुर चाका मे 200 मीटर इन्टर लाकिंग सड़क का लोकार्पण करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि उज्ज्वला मुफ्त गैस सिलेंडर का ढिंढोरा पीटा जा रहा है लेकिन मोदी सरकार इसमें भी गरीबों को ठगने का कार्य कर रहे हैं 2014 में गैस के 450₹के लगभग थे उसके बाद आज गैस के दाम दुगने के लगभग 912₹ हो गयें यह तो वहीं हुआ एक हाथ से देकर 10 हाथ से लेने जैसा है।
विधायक ने कहा कि बीपीएल कार्ड धारक गरीबों को पहले भी 2रूपये किलो गेहूं मिलता था पर मोदी जी आनाज से ज्यादा दाम के झोला मे अपनी फोटो लगा कर सिर्फ प्रचार प्रसार किया जा रहा है भाजपा की मंशा गरीब हित कभी नहीं रही।
विधायक के समक्ष समाजवादी पार्टी की विचारधारा में विश्वास व्यक्त करते हुए संजीत कुमार गौर,रामराज साहू ,विधा देवी बीडीसी भाजपा, दिनेश भारतीयबीडीसी बीएसपी छोड़ कर सपा ज्वाईन किया।
सपा जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी दलित किसानों की सच्ची हितैषी हैं अखिलेश सरकार ने सभी जाति धर्म के लोगों का कार्य हुआ और हर व्यक्ति खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था लेकिन जब से भाजपा की सरकार आयीं लोगों के चेहरे की हंसी छीन गई हर व्यक्ति परेशान हैं।
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष सनिल अहमद ने किया।
कार्यक्रम में चाका प्रमुख अनिल पटेल, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष पप्पू पिपरसा, शीतला पाण्डेय, विजय बहादुर पटेल, ,अर्जुन सिंह पटेल महासचिव शेरा यादव मान सिंह यादव कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कुशवाहा उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी भागीरथी बिन विधानसभा अध्यक्ष बारा, अतुल गिरि, विजय पटेल, रामबाबू पटेल कौंधियारा महासचिव,शिव कुमार भारतीय, अशोक कुमार भारतीय,सुरेश पासी,महेश भारतीय ,सुशील कोटार्य,रामआसरे यादव आदि प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट
करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह और चाका ब्लॉक प्रमुख अनिल पटेल द्वारा बलापुर में 200 मीटर इंटरलॉकिंग का किया गया लोकार्पण
In