कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा खाद्यान्न ग्रामीणों ने पकड़ा

0
299

अयोध्या। कोट सराय गांव से मकसूम गंज टेंपो से 28 बोरी खाद्यान्न बेचने की नियत से ले जा रहे कोटसराय गांव के कोटेदार को ग्रामीणों ने खाद्यान्न लदा वाहन पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। मौका पाकर कोटेदार व वाहन चालक ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कोट सराय ग्राम प्रधान चंद्र भास्कर यादव के मुताबिक लंबे समय से कोटेदार गिरजा विश्वकर्मा सरकारी राशन की कालाबाजारी कर रहा था। सोमवार को वह कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे 28 बोरी खाद्यान्न के साथ सलारपुर पेट्रोल पंप के पास ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। प्रधान का आरोप है कि ग्रामीण कोटेदार की कई दिनों से रेकी कर रहे थे और उस रेकी के चक्कर में सोमवार को वह फंस गया। थाना में पहुंचे पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव ने बताया ग्रामीणों का आरोप सही है कोटेदार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए रौनाही थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
संतोष राव

In