सुल्तानपुर/ दिनांक 22 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यालय पर सभी आफ सूट संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई । जिसमें मुख्य रुप से 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना प्रदर्शन तथा 30 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय बहुजन मुक्ति पार्टी की परिवर्तन यात्रा सुल्तानपुर जिले के कादीपुर विधानसभा में पहुंच रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आफ सूट संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों को अपना सौ परसेंट योगदान देने को कहा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्ण कालीन प्रचारक माननीय विशाल कुमार राय ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मां प्रदीप गुप्ता बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर ,माननीय हनुमान प्रसाद त्यागी आई एल ए पूर्वांचल जोन प्रभारी, मा कृष्ण कुमार गौतम विधानसभा प्रभारी बीएमपी कादीपुर ,माननीय रामदेव मीडिया प्रभारी बीएमपी कादीपुर ,माननीय संजय गौतम ब्लॉक अध्यक्ष बीएमपी कादीपुर, माननीय युधिष्ठिर कोषाध्यक्ष बीएमपी कादीपुर, माननीय लक्ष्मी शंकर महासचिव बीएमपी कादीपुर, माननीय मोहम्मद नसीम राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुल्तानपुर, माननीय केपी यादव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष कादीपुर, माननीय अवधेश कुमार भारत मुक्ति मोर्चा जिला महासचिव सुल्तानपुर ,माननीय राकेश कुमार गौतम सह प्रभारी बीएमपी कादीपुर , माननीय पिंटू निषाद बीएमपी कादीपुर, माननीय लक्ष्मी शंकर बीएमपी कादीपुर, माननीय शोभावती राष्ट्रीय महिला मूलनिवासी संघ कादीपुर, माननीय वजीर खान , माननीय सत्येंद्र कादीपुर, माननीय राधेश्याम यादव कादीपुर, माननीय बलवंत यादव विधानसभा अध्यक्ष बीएमपी कादीपुर, माननीय रामप्यारे निर्झर कादीपुर, माननीय मोनू मूलनिवासी कादीपुर, माननीय प्रमोद मूलनिवासी बीएमपी कादीपुर, बबलू मूलनिवासी बीएमपी कादीपुर, माननीय विनोद बीएमपी कादीपुर ,सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज के कार्यक्रम में शामिल हुए।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर